IND VS PAK : टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. मगर सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की फिर टक्कर हुई.
यह मैच 10 सितंबर को होना था, लेकिन बारिश ने फिर खलल डाल दी. इसके बाद मैच को रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया. इस बार भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं गंवाया और पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. मैच के हीरो विराट कोहली, केएल राहुल और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव रहे.
भारतीय टीम ने सोमवार (10 सितंबर) को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 147 रन बना दिए थे. इसके बाद बारिश आई और मैच नहीं हो सका. केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) नाबाद रहे थे. फिर मैच को एक दिन बाद यानी रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया.
भारत ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
◆विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज़ 13 हज़ार रन पूरे किए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा.
◆सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हज़ार रन पूरे किए थे, विराट ने 267 पारियों में यह मुकाम हासिल किया.
◆विराट ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने एक हज़ार रन भी पूरे किए.
◆रोहित शर्मा ने वनडे में 50वां अर्धशतक बनाया. वे वनडे में पचास अर्धशतक जमाने वाले 30वें बल्लेबाज़ बने.
◆ऐसा केवल चौथी बार हुआ है, जब भारत के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक या उससे अधिक रन बनाए हों.
◆इससे पहले आखिरी बार 2017 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बर्मिंगम में आख़िरी बार टॉप चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जमाया था.
◆पहले रोहित और गिल के बीच फिर राहुल और कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 47वीं बार एक ही वनडे में दो शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड कायम किया.
◆केएल राहुल ने वनडे में छठी और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहली सेंचुरी जड़ी.
◆भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रन बनाए. यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत का वनडे में सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी है.
°◆भारत ने यही स्कोर अप्रैल 2005 में सौरव गांगुली की कप्तानी में खेले गए विशाखापटम वनडे में भी बनाया था.
◆उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के 148 रनों की बदौलत 356 रन बनाए थे. तब पाकिस्तान ने 298 रन बनाए थे और 58 रनों से मैच हारा था.
◆भारत ने 228 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की. यह पाकिस्तान पर रनों के मामले में यह सबसे बड़ी जीत है.
◆इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 2008 में 140 रनों से हराया था. वो मैच ढाका में खेला गया था और भारत ने तब 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 190 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
◆यह आठवीं बार है, जब भारत ने किसी टीम को वनडे में 200 से अधिक रनों से हराया है.
°◆ वनडे में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम ही है. उसने इसी साल जनवरी में श्रीलंका को 317 रनों के विशाल अंतर से हराया था.