Chapra Crime: सारण जिले में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को सिर में गोली मारी गई फिर एक कट्टा उसके शव पर रखकर अपराधी फरार हो गए. घटना जिले के मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर फुलवरिया गांव स्थित बांध के समीप की है जहां अपराधी एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने के बाद कट्टा उसके सीने पर रखकर फरार हो गये. सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव निवासी ढोढा साह के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत साह के रूप में की गई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वही सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. परिवार वालों ने बताया कि रंजीत स्थानीय मुखिया मनीष सिंह के साथ रहता था. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. फिलहाल परिवार वाले भी कुछ कहने से बच रहे हैं. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक के परिजन ने बताया कि बदमाश गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके सीने पर कट्टा रखकर भागे हैं. वही यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त कट्टा को उसके सीने पर रखकर भागे हैं. इस मामले में मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारकर रंजीत साह की हत्या हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.